2021 मे जनवरी माह मे 6 फिल्मों के रिलीज होने की संभावनाये है, चलिये जानते है कोनसी फिल्मे है जो जनवरी 2021 मे आएगी ओर कोनसे एक्टर ओर एक्ट्रेस उन फिल्मों मे अपनी भूमिका निभाएंगे
Bollywood Upcoming Movie in Jan 2021 |
1. 12 'O' Clock
8 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म "12 O Clock" जिसमे मिथुन चक्रवती, मकरंद देशपांडे, मानव कौल, आशीष विद्यार्थी, दिलीप ताहिल जैसे दिग्गज एक्टर्स अपनी भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म एक हॉरर फिल्म होगी। इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डाइरैक्ट किया है।
2. Bolo Hau
15 जनवरी 2021 मे रिलीज होने वाली यह फिल्म "Bolo Hau" एक एक लव स्टोरी होगी। इस फिल्म मे जाह्नवी धनराजगीर, अंकित राठी, अदनान साजिद खान, प्रीति निगम अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के डाइरेक्टर तरुण धनराजगीर है।
3. Satya Sai Baba
22 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली यह फिल्म "सत्या साई बाबा" विक्की राणावत द्वारा डाइरैक्ट की गयी है, इस फिल्म मे जेक्की श्रोफ़्फ़, अनूप जलोटा, अशोक भाटिया, शक्ति कपूर, जाकिर हुसैन, आर्यन वैद आदि अपनी उपयोगी भूमिका निभाएंगे।
4. Madam Chief Minister
22 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली फिल्म "मैडम चीफ़ सर" को सुभाष कपूर द्वारा डाइरैक्ट किया गया है। इस फिल्म मे रिचा चड्डा, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय, सौरभ शुक्ला, शुभ्रज्योति बरात अपनी भूमिका निभाएंगे।
5. Mere Desh Ki Dharti
22 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली फिल्म "मेरे देश की धरती" अभी अंडर प्रॉडक्शन है, यानि अभी यह फिल्म पूरी तरह से तैयार नहीं है,यह एक ड्रामा मूवी होगी जो 22 जन. को रिलीज होगी।
6. Loop Lapeta
29 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली फिल्म "लूप लपेटा" अंडर प्रॉडक्शन है, यह फिल्म एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म होगी, इस फिल्म का डाइरैक्शन आकाश भाटिया द्वारा किया गया है। इस फिल्म मे तापसी पनू,ताहिर राज भसीन अपनी भूमिका निभाएंगे।