सूत्रो के मुताबिक यह जानकारी मिली है, की यूट्यूब पर फेमस कैरी मिनाती अब बोलीवूड इंडस्ट्री मे कदम रख सकते है, ओर सबसे खास बात ये है की केरी मिनाती को फिल्म मे अजय देवगन ओर अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिल सकता है |
अब बोलीवूड मे नजर आएगे यूट्यूबर केरी मिनाती
यूट्यूब पर मशहूर केरी मिनाती को तो आप जानते ही होंगे, जो की एक जाना माना चेहरा है, सूत्रो के अनुसार अब केरी मिनाती बोललीवूड के मशहूर एक्टर्स अजय देवगन ओर शहँशाह अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म मे काम कर सकते |
मीडिया रीपोर्ट्स के अनुसार केरी मिनाती पहले केरी बोललीवूड मे आने के लिए इछूक नहीं थे लेकिन अब वो अमिताभ बच्चन ओर अजय देवगन के साथ एक फिल्म मे नजर आ सकते है जिसका नाम होगा "मेडे"|
फिल्म मे केरी किस रूप मे नजर आ सकते है
पहले केरी मिनाती फिल्मी पर्दे पर आना नहीं चाहते थे लेकिन अब वो इस नए अनुभव के लिए पूरी तरह से तेयार
हो गए है | इस फिल्म मे केरी को वही रोल मिलेगा जो वो है ,यानि फिल्म मे केरी मिनाती को केरी मिनाती का ही रोल मिला है यानि वो इसी रोल मे नजर आएंगे| ओर यही कारण है की वो इस फिल्म मे काम करना चाहते है क्यूंकी उन्हे वही काम ओर नाम मिल रहा है जो की वो असल मे है |
इसी के साथ अमिताभ ओर अजय भी केरी के साथ स्क्रीन शेअर करने को काफी उत्साहित है |
यह भी पढे :